ओ. टी. पी. पूछकर 28 लाख 11 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सक्ती : प्रार्थी उमेश कुमार चंद्रा ने दिनांक 14/06/24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका परिचय उत्तम टंडन निवासी अकलसरा द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर चंदन कुमार श्रीवास्तव उम्र 40 वर्ष निवासी ब्रह्माकुमारी आश्रम बाजार चौक तिफरा बिलासपुर से हुआ जो यह बताया कि विगत 7 वर्षों से ट्रेडिंग कर रहा है और ट्रेडिंग के माध्यम से भरपूर पैसा कमा रहा है पैसा निवेश करने को कहा तब प्रार्थी,चंदन कुमार श्रीवास्तव के झांसे में आकर दिनांक 15/05/24 को 28 लाख रुपया कैश चंदन कुमार श्रीवास्तव को दिया तब चंदन कुमार श्रीवास्तव ने प्रार्थी के मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड किया एवं उस ऐप को रोज चेक करने को कहा तब उमेश कुमार चंद्रा ऑनलाइन मार्केट ट्रेडिंग में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था और चंदन कुमार के बताएं अनुसार एप्लीकेशन में अपने अकाउंट को चेक करता था एक महा बाद दिनांक 06/06/44 को चंदन कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा नेहरू नगर बिलासपुर का 05 लाख रु का चेक देकर यह तुम्हारा एक माह का कमाई है और हर माह ऐसे ही तुम्हें चेक मिलता रहेगा बोला था की दिनांक 07/06/24 को उमेश कुमार चंद्रा अपने घर में घरेलू कार्य कर रहा था की लगभग 11/10 बजे चंदन कुमार श्रीवास्तव ने अपने मोबाईल नंबर 9893566794 से उमेश कुमार चंद्रा के मोबाइल नंबर 9669364971 पर फोन कर बोला की मार्केट बहुत अच्छा बढ़ रहा है तुम्हारा पैसा बहुत बढ़ गया है कुछ पैसे को वायलेट में विड्राल कर लो बोला तो उमेश कुमार चंद्रा द्वारा विड्रॉल करने का प्रोसेसर पूछा तब चंदन कुमार श्रीवास्तव ने बोला विड्रॉल करने का प्रोसीजर बहुत लंबा है मैं अपने ही मोबाइल से प्रोसीजर कर दे रहा हूं तुम्हारे में एक ओटीपी जाएगा उसे बताना फिर पूरा पैसा तुम्हारे वायलेट में चला जाएगा कहने पर उमेश कुमार चंद्रा ने अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को जैसे ही चंदन कुमार श्रीवास्तव को बताया वैसे ही चंदन कुमार अपना मोबाईल स्विच ऑफ कर दिया कई बार कॉल करने पर चंदन कुमार का मोबाईल बंद आया तब प्रार्थी अपना एपलीकेसन चेक किया जो शून्य बताया तब पता चला की चंदन कुमार श्रीवास्तव मेरे से ओ. टी. पर. पूछकर मेरा 25405 डालर (23 लाख 11 हजार रु ) को अपने वायलेट मे विड्रॉल करके धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामला ट्रेडिंग का झाँसा देकर धोखाधड़ी करने से सम्बंधित होने पर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया , जिसके परिपालन में दिनाक 28.06. 2024 को आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी से ओ. टी. पी. पूछकर ऑन लाईन धोखाधड़ी करना स्वीकार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से दिनांक 28.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. हरनारायण ताम्रकार , आर 140 अरुण चंद्रा . आर. 294 दिनेश पटेल , का सराहनीय योगदान रहा।