जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट की नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट की नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे विमान को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद कैप्टन ने विमान की आपात लैंडिंग की। इसके बाद यात्रियों को सामान फ्लाइट में छोड़कर बाहर जाने के लिए कहा गया. बम स्क्वाड, डॉग स्क्वायड, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट को घेर लिया। विमान में 69 लोग सवार थे। नागपुर एयरपोर्ट में तत्काल सभी यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। फिलहाल नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है।

बता दें कि सुबह 8 बजे निर्धारित समय पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। करीब 9.20 बजे विमान के कैप्टन ने नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की। इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने कहा कि लैंडिंग होने की जानकारी दी।

जबकि जानकारी के अनुसार जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेज दिखा। इसमें लिखा था- ‘ब्लास्ट @ 9 लिखा था। यह देखकर वह डर गई और सैकिया ने विमान के पायलट को सूचना दी। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल नागपुर को सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *