अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
Chhattisgarh.Co 27 जुलाई 2022 : राजेश कुमार गोड़ अपने मोटर सायकल पल्सर में कच्ची महुवा शराब रखकर बिक्री करने तरौद से किरारी की ओर जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना अकलतरा पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही घेराबंदी कर राजेश कुमार गोड़ को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास रखे 10 लीटर कच्ची महुवा शराब एवं मो.सा. क्रमांक सीजी-11, एजेड-0612 को बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 327/2022 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी राजेश कुमार गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी इंदिरा उद्यान के पीछे अकलतरा द्वारा अवैध शराब परिवहन करना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 26.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लखेश केंवट, सउनि नजीर हुसैन, एवं आरक्षक प्रदीप दुबे का सराहनीय योगदान रहा